नर्मदा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अपने चार दिवसीय गुजरात दौरे के तहत नर्मदा जिले के एकता नगर पहुंचीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गुजरात सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुर्मू शाम को वड़ोदरा हवाई अड्डे पर उतरीं, जहां गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और प्रदेश सरकार के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह एकता नगर (केवड़िया) के लिए रवाना हुईं।
सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित 182 मीटर ऊंचे स्मारक ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि 27 फरवरी को राष्ट्रपति केवड़िया में इस स्मारक और उससे सटे एकता कौशल विकास केंद्र का दौरा करेंगी।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बाद में वह अहमदाबाद में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के 44वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। राष्ट्रपति 28 फरवरी को गांधीनगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि उस दिन वह कच्छ जिले के भुज में स्थित स्मृतिवन भूकंप स्मारक का भी दौरा करेंगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले दिन (1 मार्च को) मुर्मू कच्छ में हड़प्पा युग के पुरातात्विक स्थल धोलावीरा का दौरा करेंगी, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है।
No comments:
Post a Comment