बस्ती। जनपद में साहित्य, कला और संगीत के प्रति समर्पित सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति की उप समिति छात्र युवा दल की एक आवश्यक बैठक सामाजिक कार्यकर्ता पवन वर्मा के आवास पर संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जल्द ही कार्यकारिणी विस्तार एवं गठन हेतु चर्चा हुई।
राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र युवा दल छात्रों युवाओं का एक स्वतंत्र संगठन है, यह किसी राजनैतिक पार्टी का संगठन नही है। मानव के अधिकार एवं जन कल्याण के लिए कार्य करने वाली इस संगठन का उद्देश्य समाज की सेवा करना है, युवाओं के विकास और नेतृत्व को बढ़ावा देना है, युवाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि युवा भारत के भाग्य विधाता हैं वह आगे बढ़े व देश को भी आगे बढ़ाएं।
पवन वर्मा ने कहा कि छात्र युवा दल लगभग 24- 25 वर्षों से जनपद में छात्र और युवा हित के लिए कार्य कर रहा है। संगठन द्वारा रचनात्मक रूप से सोचने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं।
इस दौरान ऋषि मिश्रा, विनय कुमार राजपूत, रजनीश प्रताप वर्मा, सत्येन्द्र मिश्रा, पंकज गौतम, रोहन श्रीवास्तव, अखिलेश त्रिपाठी, बच्चू लाल निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment