<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 4, 2025

महिला के खेत में दबंगो ने जबरिया निकाल दिया चकरोड़ डीएम से लगाया न्याय की गुहार


बस्ती । विश्व ज्ञान क्रान्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन चौधरी ने मंगलवार को जिलाधिकारी को पत्र देकर सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड के रेंगी निवासिनी कौशिल्या देवी पत्नी रामकरन के खेत में स्थगन आदेश के बावजूद जबरिया चकरोड़ पटवा देने के मामले में चकरोड को एल करके सीधा कराने और दोषी अधिकारियोें, कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया।

पीड़िता कौशिल्या देवी के साथ डीएम को ज्ञापन देने के बाद राजन चौधरी ने कहा कि ग्राम प्रधान, लेखपाल के साथ ही अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों ने नियमों की खुली अनदेखी कर गाटा संख्या 450/0.1790 हेक्टेयर की जमीन से चकरोड़ निकाल दिया गया। इससे उसका रकबा कम हो गया और विपक्षी का रकबा बढ गया। कहा कि जिम्मेदारों ने खुले आम नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाकर कौशिल्या की जमीन से चकरोड निकाल दिया गया। यह पूरी तरह से विधि विरूद्ध है। राजन चौधरी ने कहा कि डीएम ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages