<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, February 17, 2025

एटीम तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल

बस्ती। थाना गौर पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में एटीम तोड़कर चोरी करने का प्रयास व नगरों में नकबजनी करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।


थाना गौर पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में बभनान बाजार में एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास व नगरों में नकबजनी की घटना करने वाले अभियुक्त सलमान पुत्र राज मोहम्मद निवासी सुभाष नगर निकट फल मंडी हरैया तिराहा बभनान थाना गौर, जनपद बस्ती उम्र- 29 वर्ष को 17 फरवरी की  रात्रि समय 02.25 बजे मेहदिया रामदत्त से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, 01 लोहे का रॉड, 01 लोहे का सरौता, नगद  380 रुपये व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर से रेफर कर जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

10 फरवरी को बभनान बाजार में पान की गिमटी व टेंट की दुकान में चोरी हुई थी तथा एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था व गौर थाना क्षेत्र में जो अन्य चोरियां भी हुई थी।
थाना गौर क्षेत्र में हुई चोरियों के खुलासे व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मुखबिरी की सूचना पर मेहदिया रामदत्त में नाकाबन्दी कर संदिग्ध व्यक्ति को जैसे ही पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष गौर मय पुलिस बल आगे बढे, अभियुक्त ने अपने हाथ में लिए तमंचे से पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जो पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट के सीने पर लगा, अभियुक्त दौड़कर पेड़ की आड़ में जाकर छिप गया। पुलिस वालों के द्वारा उस व्यक्ति को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया, लेकिन वह आत्मसमर्पण नहीं किया और तमंचा भरने की आवाज आयी। तब थानाध्यक्ष गौर, स्वाट टीम प्रभारी व चौकी प्रभारी बभनान के द्वारा आत्मरक्षा में एक एक राउंड फायर किया गया, तभी चिल्लाते हुए संदिग्ध व्यक्ति ने आत्मसमर्पण करने को कहा। पुलिस वालों द्वारा टॉर्च की रोशनी में उसके पास पहुंचकर देखा तो पेड़ के पास लेटा कराह रहा था। अभियुक्त के दाहिने हाथ में एक तमंचा .0315 बोर मिला और अभियुक्त के बगल में दाहिने तरफ एक जिन्दा कारतूस गिरा पडा मिला, टॉर्च की रोशनी मे देखा गया तो अभियुक्त के दाहिने पैर पर घुटने के नीचे से रक्तस्राव हो रहा था, पैंट को ऊपर उठाया गया तो पैर मे गोली लगी थी। और उसी रास्ते से रक्तस्राव हो रहा था, अपने पॉकेट मे रखे रुमाल को निकाल कर चोट पर बांधा गया और रक्तस्राव को रोका गया व मौके पर प्राथमिक उपचार की कार्यवाही किया गया। 




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages