बस्ती। टी एन हॉस्पिटल आर्थोपेडिक सेंटर पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के सहयोग से निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में पीएफटी ( स्वांस की जांच) बीएमडी - कैल्शियम एवं हड्डी की जांच, एलएफटी, ईसीजी, शुगर जांच, यूरिक एसिड सहित अन्य स्वास्थ संबंधी जांच किया गया।
कैम्प में 195 लोगो ने स्वास्थ शिविर में निःशुल्क जांच कराया।
कैम्प में प्रशांत पाण्डेय, राजेश दूबे, सौरभ उपाध्याय, किरण यादव, शालिनी वर्मा, शिमरन, गुंजा, शकुंतला, आशीष गुप्ता, रो दिलीप गुप्ता, आदित्य यादव, रो. मनुरूदीन अहमद, सेवा ब्लेड सेंटर से रो. मनीष सिंह, हॉस्पिटल के संचालक रो. डॉ कलीम खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सहयोग और आये हुए लोगो के प्रति रो. एल के पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया और कहा कि रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल की धारणा है कि शहर से लेकर गांव तक निरंतर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा।
No comments:
Post a Comment