बस्ती। विश्व हिन्दू महासंघ की मासिक बैठक अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वरनाथ शिव मंदिर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 18 फरवरी मंगलवार को संत शिरोमणि गुरू रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में शिविर कार्यालय सुलक्ष्मी टावर अस्पताल चौराहा से अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वरनाथ शिव मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा, समरसता भोज की रूप रेखा पर विचार किया गया।
बैठक में महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति, प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश यादव, बाइसा करिश्मा हाड़ा के साथ ही अनेक पदाधिकारी, सदस्य और विद्वान वक्ता हिस्सा लेंगे। बताया कि सामाजिक समरसता के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मासिक बैठक को प्रदेश मंत्री अजय मिश्र, जिला प्रभारी विन्द गोपाल त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, विजय शंकर शुक्ल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि महासंघ का उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता को बढावा देकर ऊंच नीच की व्यवस्था को समाप्त करना है।बैठक में मुख्य रूप से अमरजीत सिंह, राकेश सिंह, बाबा जय प्रकाश दास, राजकुमार ‘मन्टू’ चौधरी, विपिन सिंह, महेश हिन्दुस्थानी, सतीश पाण्डेय, रूप नरायन गौड़, बाल कृष्ण सिंह, अजय सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, संजू सिंह, जमुना प्रसाद, अर्पण श्रीवास्तव, संदीप कमलापुरी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उदय सिंह, राहुल श्रीवास्तव, उपेन्द्र सिंह, राजेश कसौधन, कुलदीप मिश्र, नीलम सिंह, दीपमाला, अनसुइया, अंकिता सिंह के साथ ही अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment