<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 5, 2025

बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान


बस्ती। बजाज चीनी मिल रुधौली अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र सेंटर करहली के ग्राम भरवलिया, कसैला, पिकोरा रामापुर, जलालपुर में आज ग्राम किसान गोष्ठी का आयोजन कर उपस्थित कृषक को अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजाति के विषय में जागरूक किया गया। सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कृषको से कहा आप लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें। गन्ना एक ऐसी फसल है जिस पर धूप और बाढ़ का कोई असर नहीं पड़ता किसान जो लागत लगता है उससे ज्यादा उसे उत्पादन प्राप्त होता है आप लोग ट्रेंच विधि से अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजाति 14201, 0118, 13235 980 14 की बुवाई अगर आपका खेत खाली है तो आप इस समय कर सकते हैं अगर आप सरसों और गेहूं काटकर गन्ना बुवाई करना चाहते हैं तो अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजाति 15023 और 13235 0238 की बुवाई करें। जिसका जमाव 95% तक होता है अगर आप ट्रेंच विधि से गन्ना की बुवाई कर रहे हैं तो उसमें कृषक की लागत कम आती है। सिंचाई कम लगती है खाद कम डालना पड़ता है लेबर चार्ज कम लगता है गन्ना बीज कम लगता है और जंगली जानवरों से फसल को नुकसान नहीं होता है। गन्ना गिरता नहीं है उत्पादन ज्यादा होता है चीनी मिल के द्वारा अनेक प्रकार की लाभदायक योजनाएं लागू की गई हैं जो किसान पहली बार गन्ना बुवाई करना चाहते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें चीनी मिल के द्वारा लोन पर गन्ना बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा जिससे वह किसान गन्ने की बुवाई कर सकें। सप्लाई पर्ची आने पर उनकी पर्ची से गन्ना बीज का पैसा ले लिया जाएगा। इस तरह तमाम योजनाएं लागू की गई है हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि आप लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई कर आर्थिक रूप से मजबूत बने चीनी मिल के द्वारा किसान का गन्ना मूल्य भुगतान भी निरंतर भेजा जा रहा है। किसान गोष्ठी के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह, कृषक श्री राम यादव, हरिराम मौर्य, अवधेश यादव, प्रेमचंद, बबलू यादव, पहलाद यादव, रामकिंकर पांडे ने अपने विचार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages