बस्ती। बस्ती मण्डल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राजन इंटरनेशनल ऐकेडमी में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधिवत् पूजन-अर्चना किया गया।
पूजन कार्यक्रम विद्यालय के कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य सानू एंटोनी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं छात्रों ने भी मां सरस्वती का विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने बसंत पंचमी के महत्व को रेखांकित करते हुए इसकी उपादेयता पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि बसंत पंचमी देवी सरस्वती का आशीर्वाद पाने का दिन है, खासकर उन लोगों के लिए जो ज्ञान, रचनात्मकता और बुद्धि की तलाश में हैं। निर्दिष्ट शुभ समय के दौरान पूजा करने से आध्यात्मिक पूर्णता और सफलता सुनिश्चित होती है।
यह एक ऐसा दिन है जब प्रकृति की जीवंतता, देवी सरस्वती की भक्ति और कृषि समुदाय का जीवन उत्सव की एक खूबसूरत तस्वीर में एक दूसरे से जुड़ जाता है। वसंत शब्द का अर्थ है बसंत और पंचमी का पांचवें दिन। इसलिये माघ महीने में जब वसंत ऋतु का आगमन होता है तो इस महीने के पांचवे दिन यानी पंचमी को वसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन ही भगवान ब्रह्मा जी के जिह्वा से वाणी, ज्ञान और बुद्धि की देवी माता सरस्वती प्रकट हुई थीं। यही कारण है कि इस दिन माता सरस्वती की विशेष पूजा का विधान है।
कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि माघ माह की पंचमी तिथि को मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा-आराधना होती है।
प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि मां सरस्वती को संगीत, कला, वाणी, विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन विद्या आरंभ करने से ज्ञान में वृद्धि होती है।
कार्यक्रम में कई बच्चों ने एडमिशन भी लिया एकेडमी की शिक्षक शिक्षिकाओ एवं छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के अंत मे मां सरस्वती की आरती की गई तथा प्रसाद वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बी.एड विभागाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया, कार्यक्रम में इस दौरान पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, सुमन दूबे, रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment