गोरखपुर। समाधान अभियान संस्था और इंडिया पोस्टसाइड लिमिटेड कपंनी के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य दृष्टि बाधित एवं मूक-बाधिर बच्चों को बाल यौन शोषण से बचाने के लिए जागरूक करना है।
इसका आयोजन राजकीय मुक बधिर विद्यालय नॉर्मल कैंपस तथा राष्ट्रीय दृष्टिहीन बालिका इंटर कॉलेज नॉर्मल कैंपस में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था की निर्देशिका श्रीमती सौम्या द्विवेदी ने दृष्टिबाधित बच्चों एवं उनके अध्यापकों को, विशेष रूप से इस दृष्टिबाधित बालकों के लिए डिजाइन किए गए कार्यक्रम के माध्यम से बाल यौन शोषण से बचाव और पाक्सो एक्ट 2012 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
श्रीमती सौम्या द्विवेदी ने कहा कि " दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चे अक्सर बाल यौन शोषण के शिकार हो जाते है क्योंकि उनके पास खुद को बचाने के लिए सीमित संसाधन है। इस कार्यशाला के माध्यम से हम चाहते है कि बच्चे एवं उनके अभिभावक इस समस्या के बारे में जागरूक हो और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमलेश वर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment