<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 7, 2025

राजनीतिक दलों के बेतुके बयानों पर लगे अंकुश -चन्द्रमणि पाण्डेय


बस्ती। सपा मुखिया का चुनाव आयोग को लेकर दिया गया बयान जनता में अविश्वास पैदा करेगा। सपा मुखिया अखिलेश यादव दिये गये बयान कि चुनाव आयोग मर गया को बेतुका , हास्यास्पद व खेदजनक बताते हुए वरिष्ठ समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि राजनीतिक दलों के ऐसे बेतुके बयानों पर अंकुश नितांत आवश्यक है विशेषकर न्यायपालिका व चुनाव आयोग को लेकर तथ्यविहीन व असंसदीय बयान नहीं होना चाहिए क्योंकि राजनीतिक दलों के मुखिया पार्टी समर्थकों के आइकन होते हैं और ऐसे बयान से जनता में आयोग के प्रति अविश्वास पैदा हो सकता है जो कि लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रचलित लोकोक्ति "चोर की दाढ़ी में तिनका"समाजवादी पार्टी के बयान से सार्थक हो रहा है इन्होने जिस तरह अपने शासन काल में मनमाने ढंग से प्रमुख, जिलापंचायत व नगरपंचायत अध्यक्ष चुने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कुछ चहेते लोगों को निर्विरोध चुनवाया व पीसीएस परीक्षा के परिणाम को प्रभावित कर अधिकांश अपने ही संवर्ग के चहेते लोगों को चयनित कराया वैसे ही आचरण की कल्पना ये वर्तमान सरकार से कर रहे हैं आज भी ये समाज में जातीयता को बढ़ावा देने वाले बयान दे रहे हैं जिस तरह अयोध्या में तैनात स्वर्ण कैटेगरी के एक दर्जन अधिकारियों का नाम लेकर इन्होंने उनपर वर्गवादी से प्रभावित होकर कार्य करने का संकेत दिया वो इनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है एक जनपद में 10-12 नहीं सैकड़ों अधिकारी होते हैं और सभी एक ही संवर्ग के नहीं होते यदि अखिलेश जी को लगता है कि सभी एक ही संवर्ग के है तो सबका नाम जारी करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages