बस्ती। थाना लालगंज पुलिस तथा स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही मे दो अन्तर्जपदीय गो-तस्करों को एक गो-वंशीय पशु के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में बस्ती संतकबीरनगर बार्डर पर स्थित छिबरा स्कूल से समय करीब 1 बजे रात्रि एक पिकप नंबर यूपी 53 एफ टी 0947 सफेद रंग जिसमें गो-वंशीय पशु तथा अभियुक्तगण सलमान पुत्र हीरा नट ग्राम बलही थाना महुली जनपद संतकबीरनगर , टुकुल्लू उर्फ टिकुली पुत्र मुनक्का ग्राम एकमा थाना कोतवाली खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर वर्तमान पता महादेवा थाना महुली जिला संतकबीरनगर, को हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment