बस्ती। दिल्ली चुनाव प्रचार अभियान में शामिल रहे भारतीय जनता पार्टी नेता सत्येन्द्र सिंह भोलू ने ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि पूर्वान्चल के मतदाताओं ने भाजपा का खुलकर साथ दिया और लम्बे समय से झूठ फरेब की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी को सबक सिखा दिया।
प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से सत्येन्द्र सिंह भोलू ने कहा कि निवर्तमान सांसद एवं पूर्वान्चल संयोजक हरीश द्विवेदी के मार्गदर्शन में उन्हें शालीमार बाग विधानसभा में दायित्व सौंपा गया था। वे लोगों केे घरों तक पहुंचे और मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह पर भरोसा करके भाजपा को एक बार फिर सेवा का मौका दिया। बताया कि शालीमार बाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने 30 हजार मतांें से जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को पटकनी दी जो बडी जीत में से एक है।
No comments:
Post a Comment