गोरखपुर। महाराणा प्रताप महाविद्यालय,जंगल धूसड़,गोरखपुर में वाणिज्य विभाग के द्वारा बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने 5 समूह में प्रतिभाग किया। प्रथम समूह ने इपोक्सि फ्लोर पेंट( ब्लेस्ड विद कलर) ,दूसरे समूह ने विग्स अस (असेंबल ऑफ कॉन्फिडेंशियल एंड ब्यूटी) ,तीसरे समूह ने इवेंट प्लानर, चौथे समूह ने टेरा वरदे होटल तथा पांचवें समूह ने ब्लू स्पार्क एनर्जी पर अपना बिजनेस मॉडल प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल के रूप में वाणिज्य विभाग के सहायक आचार्य सुश्री श्वेता, सुश्री साक्षी चौबे तथा भारत कुमार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में समूह चतुर्थ समूह (टेरा वरदे होटल) ने प्रथम स्थान, समूह द्वितीय समूह (इवेंट प्लानर) ने द्वितीय स्थान तथा समूह तृतीय समूह (इवेंट प्लानर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संयोजन वाणिज्य विभाग के सहायक आचार्य सिद्धार्थ कुमार शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का सह-संयोजन तथा संचालन बी.बी.ए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सुश्री अर्चना सिंह ने किया । कार्यक्रम संरक्षक के रूप में वाणिज्य विभाग प्रभारी नंदन शर्मा एवं इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ अर्चना गुप्ता उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment