गोरखपुर। पासी स्वाभिमान एकता सम्मेलन जवाहर लाल पीजी कॉलेज महराजगंज में मुख्य अतिथि बांसगांव लोकसभा के सांसद व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान रहे। पासी समाज को लोगों ने मुख्य अतिथि को गदा, तलवार, पुष्प गुच्छ, माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
बांसगांव लोकसभा, गोरखपुर से लगातार चौथी बार भाजपा से सांसद बने केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने सर्व प्रथम डा० भीमराव अम्बेडकर, बिजली पासी, स्वर्गीय ओमप्रकाश पासवान के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किए। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि सर्व प्रथम मैं महराजगंज की धरती को प्रणाम करता हूं कि आप लोग मुझे इस योग्य समझे। मैं डाक्टर साहब भीमराव अम्बेडकर के पद चिन्हों पर चलते हुए आप सभी लोगों को इन्हीं के पद चिन्हों पर चलने के लिए कहना चाहता हूं। जब-तक पासी समाज के सभी संगठन के लोग एक होकर नहीं चलेंगे तब तक पासी समाज का उत्थान नहीं होगा। आप सभी लोग जब एक हो जाएंगे तो पासी समाज को आगे बढ़ाने से कोई नहीं रोक पाएगा। एकता में बहुत दम है और एकता से ताकत मिलती है। और कहे कि आज हम सब लोग यहां पर अपने समाज की आवाज को बुलंद करने के लिए हम सब इकट्ठा हुए हैं और साक्षी के रूप में हमारे बीच में उपस्थित हमारे महाराजगंज के सभी पत्रकार बंधुओ और गोरखपुर से चलकर आए हमारे सभी मित्रों का भी मैं हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता हूं साथियों सभी लोगों ने अपने समाज के बारे में अपने ढंग से बताने का काम किया कि हमारा समाज कितना गौरवशाली रहा इतिहास के पन्नों में हमारा इतिहास गुम हो गया है। हमारा भविष्य राजा महाराजाओं का था हमारी उपाधि एक लड़ाकू के तौर पर देखा जाता था। एक संघर्षशील व्यक्ति के नाम पर दिया जाता था, हमें उपाधि दूसरों की रक्षा करने के लिए दिया जाता था। इतिहास की अगर हम जो बात करें संविधान रचयिता ना होते संविधान में महाराज की धरती पर आकर आपकी हौसलों को बुलंद करने का काम नहीं करता । मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देता हूं। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराजा बिजली पासी के किले के उत्थान करने के लिए 20 करोड रुपए उत्तर प्रदेश को दिए। बाबा साहब के सम्मान की रक्षा बाबा साहब के स्वाभिमान की रक्षा बाबा साहब को किन लोगों ने उजागर करने का काम किया तो भारतीय जनता पार्टी ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि हमारी पार्टी के लोगों ने इस कार्यक्रम को संविधान दिवस के रूप में मनाने का काम किया। सभा को कन्हैया पासवान, डा उमेश सरोज, ब्लाक प्रमुख रंजना पासवान, ब्लाक प्रमुख उषा पासवान,गीता रत्ना पासवान, प्रोफेसर भगवान दीन पासी ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भीमसेन पासवान और संचालन राममिलन पासवान ने किया। इस अवसर पर विनोद पासवान, पवन पासवान, विमल पासवान, प्रमोद पासवान, प्रदुम्न पासवान, गुंजन पासवान, यज्ञदत्त पासवान, अनिल पासवान, डा एल.बी.प्रसाद,डा विवेक पासवान, राकेश पासवान, डा विनोद पासवान, श्रीराम पासवान, योगेन्द्र पासवान सहित पासी समाज के तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment