<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 4, 2025

demo-image

ध्वजारोहण के साथ स्काउट गाइड शिविर शुरू

1001555404

महादेवा (बस्ती)। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया में विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण करते हुए किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चे अनुशासित होते हैं और समाज के प्रति देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन कर पाते हैं, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रामगोपाल यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा इस प्रशिक्षण के बाद होने वाले तृतीय सोपान राज्य पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार तक हम अपने यहां के बच्चों को ले जाने का प्रयास करेंगे। जिला संस्था बस्ती से आए हुए जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडे, विजय कश्यप ने बच्चों को पहले दिन स्काउट गाइड नियम प्रशिक्षण शिविर के नियम प्रार्थना झंडा गीत सैल्यूटिंग एंड रिर्पोटिंग विभिन्न प्रकार की तालियां आदि की जानकारी दी विद्यालय स्काउट मास्टर विजय प्रकाश श्रीवास्तव का प्रशिक्षण शिविर के दौरान योगदान रहा। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ में यशवंत सिंह, वीरेंद्र कुमार सुमन, अमरेंद्र सिंह, जुगल किशोर, मनोज प्रजापति, अमरनाथ मौर्या, सर्वेश कुमार पांडेय, सूर्य प्रकाश सिंह, मनोज पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages