बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पी.एम.श्री. कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा जागीर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि गत निरीक्षण के सापेक्ष बहुत सुधार है एवं प्रथम दृष्टया गुणवत्ता बहुत सही है तथा निर्माण कार्य पूर्णता के निकट है। उन्होने देखा कि विद्यालय के द्वारा पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाओं का वास्तविक प्रयोग बखूबी किया जा रहा है तथा छात्रों से सामान्य गणित एवं सामान्य ज्ञान पर प्रश्न पूछे गए, तो उत्तर संतोषजनक मिला।
उन्होने मिड-डे-मील चख कर देखा और गुणवत्ता अच्छा पाया। छात्रों ने बताया कि उन्हें अतिरिक्त सामग्री जैसे दूध, फल एवं चिक्की समय से प्राप्त हो रही है। प्रधानाचार्य एवं उनके अभियन्ता के रूप में क्वालिफाइड सहायक अध्यापक ( जो कि स्मार्ट क्लास के संचालन में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं ) की प्रशंसा की गई। उन्होने देखा कि विद्यालय परिसर की इण्टरलाकिंग खराब है। इस स्थिति पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इसे ठीक करवाने का आगणन बनवा कर नियमानुसार पूर्ण करवाएँ। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment