<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 19, 2025

demo-image

सेवा और अनुशासन के पर्याय हैं स्काउट गाइड -डॉ प्रभात कुमार

1001609542

महादेवा (बस्ती )। सेवा और अनुशासन के पर्याय हैं स्काउट गाइड, निस्वार्थ सेवा कार्य के लिए स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स का गौरवशाली इतिहास रहा है, यह विचार भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार सिंह और प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार ने व्यक्त किया। वह महाकुम्भ स्काउट गाइड सेवा शिविर में योगदान दे रहे वालंटियर्स को संबोधित कर रहे थे। कहा कि वह सभी कर्मयोगी वालंटियर्स, जिला संस्थायें और उनके पदाधिकारी, स्काउट गाइड के माता पिता धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने महाकुम्भ में अपना परोक्ष, अपरोक्ष योगदान दे रहे हैं। हमारे लखनऊ प्रदेश मुख्यालय से जुड़े कुम्भ में योगदान दे रहे प्रत्येक कर्मचारियों का भी हम अभिनन्दन करते हैं जो लगातार इस सेवा शिविर का कुशलता से संचालन कर रहे हैं। 

लीडर ट्रेनर जनपद बस्ती कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार को अपने बीच पाकर सेवा शिविर में योगदान दे रहे प्रत्येक व्यक्ति का उत्साहवर्धन हुआ और सभी लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त सितारा त्यागी, एएसओसी कमलेश द्विवेदी, राकेश सैनी, राजेश प्रजापति मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages