बस्ती । जनपद के सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान समय से कर दिया जाय तथा उनको उन्नतिशील प्रजाति के गन्ने की बुआई करने हेतु प्रेरित किया जाय, जिससे शासन की मंशानुरूप किसानों की आय में वृद्धि हो सकें।बैठक में अधिशासी अभियन्ता नलकूप ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में 100 नये नलकूप स्थापित किए जायेंगे। वर्तमान में 99 नलकूप का अनुरक्षण एवं मरम्मत लगभग 03 करोड़ रूपये की लागत से कराये जाने का लक्ष्य संचालित है। जनपद में 37 आदर्श नलकूप चिन्हित कर बनाये गये है। उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा ने बताया कि भू-जल दोहन तथा प्राकृतिक पर्यावरण एवं श्रोतो के संरक्षण पर मनरेगा योजना के तहत 60 प्रतिशत फंड/धनराशि खर्च किया जा सकता है। समिति के नामित अधिकारीगण प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण करने में सामूहिक योगदान दें। भूमि संरक्षण विभाग के प्राविधिक सहायक विपिन कुमार ने बताया कि 20× 22×3 मीटर का तालाब की खुदाई कराके किसान रू0 52500 का अनुदान लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त कर सकता है।
उपाध्यक्ष ने नहरों में की गयी शिल्ट सफाई के कार्यो पर गहरी आपत्ति प्रकट की और कहा कि इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जायेंगा। उद्यान विभाग के निरीक्षक भानुप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 1957 हेक्टेयर का लक्ष्य स्पिंगलर एवं ड्रिप सिंचाई के लिए प्राप्त था, उसके सापेक्ष लगभग 500 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। बैठक में विधायक हर्रैया के प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, सदर के मु0 सलीम, महादेवा के फूलचन्द्र श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड 4/नोडल राकेश कुमार गौतम, अयोध्या के पारसनाथ, संजय कुमार शुक्ल, जगदीप कुमार, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, रामनरेश, हरिश्चन्द्र उपाध्याय, प्रिंस वर्मा, अश्वनी प्रताप, शंशाक मिश्रा, रामवृक्षराम, बागिथ कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार, गरिमा द्विवेदी, सरोज कुमार, बलिकरन चौहान तथा दुर्गेश कुमार उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment