<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 9, 2025

बस्ती का भवन खंड पांच एकड़ में बनाएगा सिद्धार्थनगर का कंपोजिट स्कूल

- प्रदेश के 44 जिलों में बनेगा 25 करोड़ की लागत वाला मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल, 1500 विद्यार्थी ले सकेंगे प्रवेश
- कक्षा एक से 12 वीं तक एक ही छत के नीचे मिलेगी हाईटेक स्टडी की सुविधा
- शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी भवन खंड तैयार कर रहा डीपीआर, जल्द शुरू होगा कार्य

बस्ती। लोक निर्माण विभाग का बस्ती भवन खंड सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार स्थित माध्यमिक विद्यालय के पांच एकड़ जमीन में कंपोजिट स्कूल का निर्माण करवाएगा। इसके लिए इंजीनियरों की टीम डीपीआर तैयार करने में लग गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही इस हाईटेक स्कूल का निर्माण शुरू हो जाएगा।
शासन ने प्रदेश के 44 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर का भी चयन किया गया है। इस विद्यालय पर कुल 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जहां कक्षा एक से लेकर 12वीं तक स्मार्ट क्लास, लैंग्वेज लेन व स्किल सेंटर संचालित होगा। इसके लिए प्राथमिक विद्यालय उस्का बाजार का चयन किया गया है। जहां मानक के अनुसार साढ़े पांच एकड़ जमीन उपलब्ध है।
- यह सुविधाएं होंगी उपलब्ध
पीडब्ल्यूडी भवन खंड के सहायक अभियंता राकेश सिंह व अवर अभियंता आरपी चौधरी के अनुसार इस स्कूल में प्री-प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई एक ही छत के नीचे मिलेगी। वहीं स्मार्ट क्लास, स्किल हब सेंटर, कंप्यूटर, लैंग्वेज लैब, बहुउद्देश्यीय हाल व प्रधानाचार्य और स्टाफ के लिए आवास बनाए जाएंगे। यही नहीं कक्षा एक से कक्षा आठ तक कंपोजिट विज्ञान-गणित प्रयोगशाला, कक्षा नौ से कक्षा 12 तक रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान के लिए मॉड्यूलर लैब, आरओ वाटर प्लांट, मिड डे मील किचन, डायनिंग हाल और सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था भी की जाएगी। शिक्षा विभाग इन मॉडल विद्यालयों में विद्यार्थियों को पढ़ाई की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराएगा। बताया कि यहां तीन मंजिला दिव्यांग सुलभ भवन भी बनाया जाएगा।
- इन जिलों में बनेगा कंपोजिट स्कूल
प्रदेश के रामपुर, हाथरस, भदोही, बदायूं व बहराइच में कारपोरेट सामाजिक उत्तरादायित्व (सीएसआर) के माध्यम से ओएनजीसी निर्माण करवाएगा। वहीं बाकी जिलों में राज्य सरकार निर्माण कराएगी, जिसमें मैनपुरी, फर्रुखाबाद, श्रावस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, औरैया, बलिया, हमीरपुर, कानपुर देहात, सुलतानपुर, चित्रकूट, अमेठी, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, इटावा, हापुड़, हरदोई, कुशीनगर, महा रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, जालौन, ललितपुर, एटा, फतेहपुर, सोनभद्र, महोबा व सिद्धार्थनगर जिले शामिल हैं। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों में 42 आधुनिक कक्षा-कक्ष होंगे। यहां 1,500 विद्यार्थियों के पढ़ने की क्षमता होगी। 350 विद्यार्थियों की क्षमता वाला बहुउद्देश्यीय हाल होगा। रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग भी छात्रों को पढ़ाई जाएगी। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से पढ़ाई कराई जाएगी।
- डीपीआर के लिए लगाई गई टीम
डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी कि डीपीआर के लिए सहायक अभियंता राकेश सिंह व अवर अभियंता आरपी सिंह के अलावा जूनियर इंजीनियर नागेंद्र पासवान, चंद्र जीत, राघव प्रसाद व मोहम्मद असलम की टीम लगाई गई है। जल्द ही तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा।
- इं. अखिलेश सिंह, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी भवन खंड, बस्ती

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages