गोरखपुर। बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन महानगर के महासचिव बृजनाथ मौर्य और अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 जनवरी से चलने वाले जनपंचायत पीडीए 27 फरवरी तक अनारवत चलाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं पदाधिकारीयों को निर्देशित किया कि अपने सेक्टर वार्डों में ज्यादा से ज्यादा पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम कराकर पीडीए की आवाज को मजबूत करेंने का काम करें जिनका मन नकारात्मक सोच से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएँगे।
देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है। भाजपाई बाबासाहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार ग़रीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बद मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजनाथ मौर्य, रौनक श्रीवास्तव, इमरान खान, चंद्रभान प्रजापति, अभिमन्यु मौर्य, सत्यप्रकाश जयसवाल, विनोद विश्वकर्मा, दानिश खान, राष्ट्रपति यादव, इमरान, दानिश, सच्चिदानंद यादव, उजैर अहमद, गोली यादव, कंचन श्रीवास्तव, सरिता सिंह, राम भवन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment