<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 25, 2025

नगरपालिका में कई महीनों से नही है ईओ, व्यापारियों ने की तैनाती की मांग


बस्ती। नगरपालिका प्रशासन द्वारा व्यापारियों पर मनमाने तरीके से लाइसेंस शुल्क थोपने का विरोध दर्ज कराते हुये व्यापारियों ने नगर विकास मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग किया है कि लाइसेंस शुल्क को समाप्त किया जाये। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता की अगुवाई में कलेक्टेट पहुंचे पदाधिकारियों व व्यापारियों ने नगर विकास मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।


ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष ने कहा गया है कि नगरपालिका प्रशासन ने लाइसेंस शुल्क को लेकर न अखबार में कोई इश्तहार दिया और न ही व्यापारियों से आपत्ति मांगा। हो सकता है कि छोटे अखबारों में इस बावत इश्तहार छपा हो लेकिन अप्रासिरत अखबारों में इश्तहार छपने से कोई इसे देख नही पाता और न ही आपत्तियां दर्ज हो पाती है। इस प्रकार औपचारिकता पूरी कर व्यापारियों पर गैर जरूरी शुल्क का निर्धारण कर दिया गया। यह कतई उचित नही है और इसे वापस लिया जाना व्यापक जनहित मे है। जिला महामंत्री रंजीत श्रीवास्तव ने कहा मनमाना लाइसेंस शुल्क निर्धारण से महंगाई बढ़ेगी, व्यापारी इस खर्च को ग्राहकों से ही वसूल करेगा।

ऐसे में लाइसेंस शुल्क में मनमानी न तो व्यापारियों के हित मे है और न ही जनता के। इसे जबरदस्ती थोपा गया तो व्यापारी सड़क पर उतरेंगे। पूरे प्रकरण में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा से बात की गई, तो उन्होने कहा शासन के गजट के अनुसार नगरपालिका ने लाइसेंस शुल्क का निर्धारण किया है। इसमे किसी को आपत्ति नही होनी चाहिये। दूसरी ओर व्यापारियों ने यह भी कहा कि काफी लम्बे अरसे से नगरपालिका में ईओ की तैनाती नही हो रही है, इससे नगरपालिका क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है साथ ही समस्याओं का निस्तारण नही हो रहा है। व्यापारियों ने ईओ की तैनाती की मांग किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में चेयरमैन आनंद राजपाल, सूर्यकुमार शुक्ल, धर्मेन्द्र चौरसिया, शेषनरायन गुप्ता, सतीश सोनकर, परशुराम चौधरी, रविन्द्र कश्यप आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages