गोरखपुर। मुख्य कारखाना प्रबन्धक/यांत्रिक कारखाना गोरखपुर डी.के.खरे की अध्यक्षता में यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर के सभागार में 11 फरवरी को तिमाही हिन्दी राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी के महान कवि एवं नाटककार जयशंकर प्रसाद की जयन्ती मनाई गई।
इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबन्धक डी.के.खरे ने कहा कि यांत्रिक कारखाना ‘‘क'' क्षेत्र में स्थित है एवं यहाँ पहले से ही हिन्दी में कार्य होता है, परन्तु इसे लगातार बनाये रखने एवं राजभाषा हिन्दी के बैठकों का प्रत्येक तिमाही आयोजन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिये कि सभी रेलकर्मियों को हिन्दी में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करते रहें। उन्होंने हिन्दी के महान कवि एवं नाटककार जयशंकर प्रसाद की जयन्ती के अवसर पर उन्हें याद करते हुये उनकी रचनाओं पर प्रकाश डाला।
बैठक में वरिष्ठ अनुवादक/वक्ता श्रीमती अनामिका सिंह ने जयशंकर प्रसाद की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा रेलवे बोर्ड की कार्यसूची के अनुसार बिन्दुवार चर्चा की।
बैठक में स्वागत सम्बोधन यांत्रिक कारखाना के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/संयंत्र हफीजुर्रहमान खान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी सुरेश यादव ने किया।
No comments:
Post a Comment