<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 7, 2025

demo-image

तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार सात मोटरसाइकिल बरामद

1001567014

बस्ती। थाना सोनहा पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में मोटर साइकिल चोरी कर बिक्री करने वाले 03 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 07  मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।


संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना सोनहा पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना सोनहा क्षेत्रान्तर्गत चोरी गए मोटरसाइकिल के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2025 धारा-305 बीएनएस से संबंधित 03 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को कृष्ण मणि पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम विशुनपुर थाना गौर, जनपद बस्ती, विक्रम गौतम पुत्र गनेश निवासी ग्राम भुईगावा थाना भवानी गंज जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 22 वर्ष, मुकेश यादव पुत्र गजराज यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कुक नगर ग्राम टोला झुनखुनिया अहिरनडीह थाना खोड़ारे जनपद गोंडा को समय 04:37 बजे थाना सोनहा क्षेत्र के अइला घाट पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के कुल 07 मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल बरामद किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अइला घाट पुल पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना गौर की तरफ से 02 मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति सवार आते दिखाई दिए। जिन्हें रोक कर नाम-पता पूछते हुए उनकी तलाशी के दौरान उनके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए जाने पर उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि मौके पर पकड़ी गयी दोनों गाड़ियां चोरी की है उनकी निशानदेही पर चोरी की अन्य गाड़ियां भी बरामद की गयी। 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages