बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सुखिया ग्राम पंचायत की 25 वर्षीय लक्ष्मी देवी की मौत के बाद उसके शव को 31 जनवरी को बिना किसी सूचना के जल्दबाजी में दफना दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतका लक्ष्मी देवी मोहम्मद इस्लाम के साथ रह रही थी। मोहम्मद इस्लाम पहले से ही पॉक्सो एक्ट के तहत जेल जा चुका है, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह एक स्वाभाविक मौत थी या फिर किसी साजिश का नतीजा। कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसीलदार भानपुर पंकज गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचकर मृतका के लाश को ग्रामीणों की मदद से निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मौके पर रूधौली पुलिस, फॉरेंसिक टीम, ग्रामीणों के अलावा शव वाहन के लोग भी मौजूद रहे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही दिशा का पता चलेगा। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जांच में किसी तरह की आपराधिक गतिविधि का पता चलता है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और मृतका लक्ष्मी देवी को न्याय दिलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment