<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, February 15, 2025

तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरायी, चार की मौत


बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र में गौर बभनान मार्ग पर साढ़े ग्यारह बजे रात्रि के समय तेज रफ़्तार से जा रही बेगनआर कार  ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और कार चालक सहित चार की मौत हो गयी। मृतकों की शिनाख्त हो गया है।
शुक्रवार को समय करीब 23:30 बजे थाना पैकोलिया पर सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्रांतर्गत गौर बभनान मार्ग पर एक्सीडेंट हो गया है, जिस पर थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा मौके पहुंच कर पाया गया कि तेज रफ्तार वैगनआर कार गाड़ी संख्या UP32 JA2269 जिसमें मोनू पुत्र राम जी उम्र 22 साल, सोमनाथ पुत्र रामजी निवासीगण बाबा बागेश्वर नगर बभनान थाना गौर जनपद बस्ती, पवन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा उम्र 24 साल और रोहित पुत्र स्वर्गीय साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जिला अयोध्या  उम्र 27 साल व्यक्ति सवार थे जोकि उसी दिशा में जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से काफी तेज रफ्तार में ठोकर मार दिया जिससे वैगनआर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है एवं उसमें सवार उक्त 04 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है जिनके शव को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लेकर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस बस्ती भेजवा कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर पुलिस अधीक्षक बस्ती व अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा फील्ड यूनिट टीम बस्ती के साथ घटनास्थल का निरीक्षण मुआयना कर लिया गया है, जहां मौके पर शांति/कानून व्यवस्था कायम है एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages