बस्ती। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निर्देश दिया कि सी, डी व ई रैंक वाले विभाग प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए प्रत्येक दशा में मासान्त तक सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाय। जिलाधिकारी ने सी, डी व ई रैंक से संबंधित अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि सर्वप्रथम रैंक खराब होने के कारणों को ज्ञात कर उसका स्थायी समाधान करा दें। इससे रैंक का ग्राफ स्थिर होने के बाद इसमें सुधार परलक्षित होने लगेंगा।
उन्होने पूर्वदशम छात्रवृत्ति, जल जीवन मिशन हर घर जल, फैमिली आईडी, नई सड़को का निर्माण, निर्माण कार्य (सीएमआईएस) से संबंधित प्रगति धीमी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
उन्होने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्रातीशीघ्र पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर करें। उन्होने यह भी कहा कि निर्माणाधीन कार्य पूर्ण होने का जो डेडलाईन दी जाती है, उसे समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय। बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment