बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया के विद्यालय प्रांगण में किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने उपस्थित अभ्यर्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी और पेपर देते समय सावधानी के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं, 01 वर्षीय ट्रेनिंग कोर्स व डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में अवगत कराया गया।
उन्होने कहा कि यह वर्तमान समय करियर को बनाने के लिए काफी सुनहरा व् महत्वपूर्ण अवसर है, उनके द्वारा अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग से सम्बन्धी सेवायोजन पोर्टल, रोजगार संगम पोर्टल व भारत सरकार के एन.सी.एस. पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा जॉबसीकर पंजीयन तथा इसके फायदे के बारे मे अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद प्रकाश वर्मा ने भी बच्चों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित टिप्स दिया। उन्होने बताया कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता और लगन से मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक नरेंद्र बहादुर सिंह, रामगोपाल, सूर्य प्रकाश सिंह, विजय प्रकाश श्रीवास्तव सहित समस्त विद्यालय स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment