कड़ा परिश्रम सफलता का मूल मंत्र, छात्रों को अपनी तैयारी पर भरोसा रखना जरूरी - शिखा चतुर्वेदी
छात्र-छात्राओं को परीक्षा काल में किसी प्रकार का तनाव नही लेना चाहिये - संजीव पांडेय
बस्ती । राजन इंटरनेशनल एकेडमी पचपेडिया में जूनियर छात्राओं ने सीनियर वर्ग के इण्टर मीडिएट के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं शिक्षा जगत के पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
गुरूजनों ने छात्रों को सफलता का आशीर्वाद दिया। एकेडमी के एमडी शिखा चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय एवं प्रधानाचार्य शानू एंटोनी ने छात्रों से कहा कि कड़ा परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है।
बस्ती जिले के पचपेडिया मार्ग पर स्थित राजन इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, गणेश वन्दना, स्वागत गीत, एकांकी, लोक नृत्य, नाटक सहित अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एकेडमी के एमडी शिखा चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे पूरी तैयारी से परीक्षा देकर परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करें, अपनी तैयारी पर भरोसा रखें और याद रखें कि आप अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
कार्यकारी निदेशक संजीव पांडे एवं प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने बच्चों से परीक्षा में अच्छे अंक लाने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा परीक्षा के लिये मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा। छात्र छात्राओं को परीक्षा काल में किसी प्रकार का तनाव नही लेना चाहिये। सुनियोजित तैयारी से हमेशा अच्छे अंक आते हैं। उन्होने सभी छात्र छात्राओं के सफलता की कामना किया।
कार्यक्रम का संचालन बी.एड विभागाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में इस दौरान पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, सुमन दूबे, रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, प्रमिला शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव,अन्नू, सुष्मिता मन्ना, सुष्मिता पाण्डेय, नेहा अबरोल, आकृति पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय, जानवी शुक्ला, दीपांजलि, रीना पाण्डेय, नैन्सी वर्मा, सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment