<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 18, 2025

विडियो वायरल करने के मामले में दोषियो के विरूद्ध कार्रवाई की मांग


बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के बेहिल निवासी दलित हरिश्चन्द्र के साथ ग्रामीणोें ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अश्लील गाने लगाकर विडियो वायरल करने के मामले में दोषियो के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया। एसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पत्र में कहा गया है कि गत फरवरी की शाम को रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में जुलूस निकला था। जुलूस में संत रविदास और बाबा साहब पर केन्द्रित गीतों पर बच्चे, पुरूष, महलायें नृत्य कर रहे थे। बेहिल बुद्ध विहार के पास कुछ लोगोें ने बच्चियों का विडियो बना लिया। राकेश मौर्या पुत्र राम उजागिर जो गांव का ही है ने बच्चियों का विडियो अश्लील गाने जोड़कर फेसबुक और इन्स्ट्राग्राम पर लगा दिया। विरोध करने पर उसे हटा दिया। बाद में उसे फिर लगा दिया। जब इसकी शिकायत की गई तो राकेश मौर्या और उसके घर वाले, हरेन्द्र पुत्र बलिराम, गोपी पुत्र हरीश, राजेन्द्र मौर्या पुत्र लौटू, धर्मेन्द्र मौर्या पुत्र रामजग आदि जाति सूचक गालियां देने लगे। धमकी दिया कि शिकायत करोगे तो आग लगाकर जलाकर मार डालूंगा। हरिश्चन्द्र के अनुसार घटना की सूचना मुण्डेरवा थाने पर दिया गय, पुलिस राकेश मौर्य और कुछ अन्य लोगोें को थाने पर ले जाकर पूंछताछ किया किन्तु बिना किसी कार्रवाई के उन्हें थाने से छोड़ दिया गया। इससे ग्रामीण काफी डरे हुये हैं। मांग किया कि प्रकरण में समुचित कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाय।

एसपी को पत्र देने के दौरान मुख्य रूप से भीम युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव, संदीप कुमार गौतम, राजमन भारती, बाबूलाल, रामाशीष, फूलचन्द, ओम प्रकाश, सिद्धार्थ, बाबूराम, जगराम, घमालू, दिलीप, प्रहलाद, रामजगत, राकेश कुमार, केदार, अमरजीत, राम सागर, शनि आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages