गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल द्वारा 26 फरवरी को कुम्भ मेला में जाने वाले यात्रियों को संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें गोरखपुर स्टेशन के ए.सी.लाउन्ज के सामने प्लेटफार्म संख्या-2 पर अर्ज फाउण्डेशन, गोण्डा के कलाकारों एवं पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने, कतारबद्ध होकर टिकट लेने एवं गाड़ियों में चढ़ने, प्लेटफार्म तथा पैदल उपरिगामी पुलों पर निरन्तर चलते रहने, एक जगह एकत्रित होकर भीड़ न लगाने, टिकट लेकर यात्रा करने, अवैध वेण्डरों से खानपान की सामग्री न लेने एवं रेल प्रशासन को सहयोग देने तथा समपार को बन्द स्थिति में पार न करने, रेलवे ट्रैक पर शौच न करने, मवेशियों को रेलवे लाइन पर छुट्टा न छोड़ने, ट्रेनों के पायदान पर खड़े होकर एवं छत पर यात्रा न करने आदि के प्रति जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त स्काउट/गाइड के कलाकारों द्वारा विभिन्न आकर्षक वेश-भूषा में प्लेटफार्मों पर एवं स्टेशन परिसर में घूमकर यात्रियों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ विक्रम कुमार, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर स्टेशन जे.पी.सिंह एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ चन्द्र मोहन मिश्र तथा भारी संख्या में यात्री एवं रेलकर्मी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment