<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 27, 2025

युवती की हत्या, बलात्कार मामले में पुलिस निष्क्रय, आन्दोलन की चेतावनी


बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी गांव के मुकेश शर्मा की पत्नी 32 वर्षीय मधुमालती का शव गांव के सिवान में मिला था। वह 22 फरवरी की रात में शौच के लिये घर से बाहर गई थी और दूसरे दिन सुबह खेत में संदिग्ध अवस्था में उसकी लाश पाई गई। मुकेश शर्मा का कहना है कि उनकी पत्नी का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में राष्ट्रीय विछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल महासचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ठाकुंर प्रेम नंदवंशी के साथ गांव के दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर पूरे मामले से अवगत कराते हुये कार्यवाही की मांग किया।

इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और तत्काल दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की। आपको बता दें तहरीर के आधार पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया बल्कि नगर थानाध्यक्ष के द्वारा पीड़ित परिवार को झूठी पूछताक्ष के लिये बार-बार थाने पर बुला करके उनको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस प्रकार की संवेदनहीनता बर्दाश्त नही की जायेगी। ठाकुर प्रेम नंनदवंशी ने मांग किया है उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर प्रशासन मुकदमा पंजीकृत कराये और दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये।

अन्यथा की स्थिति में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये बड़े पैमाने पर संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जन कल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर ने भी उक्त मामले में मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के गिरफ्तारी की मांग किया है। उल्लेखनीय है कि मुकेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में गांव के ही घनश्याम उर्फ गुल्लू पुत्र विजय सिंह, मिटठू पुत्र गोपाल, भोलू पुत्र रामजीत पर पत्नी का रेप व हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है लेकिन पुलिस मामले का खुलासा नही कर पाई।

ज्ञापन सौंपते समय किरण देवी,आलोक ठाकुर, संजय शर्मा, विजय कुमार शर्मा, भैया लाल शर्मा, बबलू शर्मा, बाबा ठाकुर, गीता देवी, लालमणि ठाकुर, रमेश चंद्र शर्मा, चंद्रभान शर्मा, डॉ कैलाश चंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, अजीत ठाकुर, विजय प्रकाश ठाकुर, हरिराम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages