गोरखपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 27 फरवरी को गोरखपुर आएंगे। चार दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 2 मार्च को शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके आगमन को लेकर हिमाचल प्रदेश के राजभवन से मिनट्स जारी हो गया है।
इसके मुताबिक 27 को पूर्वाह्न 11:45 बजे शिव प्रताप शुक्ल गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से जंगल रामगढ़ स्थित बुढ़िया माई मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से बेतियाहाता स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगे। शाम को विलास क्लब एंड रिसॉर्ट में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अगले दिन यानी 28 को पूर्वाह्न 10 बजे ये इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बक्शीपुर में ‘पर्यावरण एवं सतत विकास’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
पूर्वाह्न 11:30 बजे से सेंट एंड्रयूज कॉलेज के 125वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। अपराह्न 2:30 बजे बुदहट ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत भवन का शुभारंभ करेंगे। वहां से वे संजय शुक्ल के आवास पर भी जाएंगे। वहां से बेतियाहाता स्थित अपने आवास पर शाम 4:30 बजे पहुंचेंगे।
एक मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे वे बाबा राघव दास कॉलेज, बरहज, देवरिया के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहां वे अनिरुद्ध मिश्र के आवास पर भी जाएंगे। अपराह्न 3 बजे देवरिया के सर्किट हाउस भी पहुंचेंगे। शाम 5 बजे बीआईटी, गीडा में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। वहां से अपने आवास पर पहुचेंगे। रात 8:10 बजे पत्रकार संजय सिंह के शास्त्रीनगर, राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर पहुंचेंगे। वहां से अपने आवास पर पहुचंकर रात्रि विश्राम करेंगे।
दो मार्च को सुबह 9:15 बजे लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करेंगे। पूर्वाह्न 10 बजे गोरखपुर क्लब में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित बसंती मेला-2025 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहां से सिविल लाइंस स्थित अजय सिंह के आवास पर पहुंचेंगे। पूर्वाह्न 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
No comments:
Post a Comment