संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत संतकबीरनगर जनपद को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभागाध्यक्ष को कार्ययोजना उपलब्ध कराने तथा समस्त वृक्षारोपण स्थलों का गणना पंजिका बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने जिलाधिकारी महोदय द्वारा अन्य विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष उनके द्वारा कराये गये वृक्षारोपण के स्थलीय सत्यापन हेतु अर्न्तविभागीय टीम का गठन किया गया है जिसमें सभी कार्यदायी विभाग को निर्देशित किया गया है कि सत्यापन रिपोर्ट तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें।
इसी क्रम में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन यथा-प्लास्टिक अपशिष्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई-वेस्ट, कन्सट्रक्शन एण्ड डिमालिशन अपशिष्ट आदि के प्रबन्धन एवं प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए जिला पर्यावरण संबंधित सूचना upecp पोर्टल पर अपलोड करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों द्वारा उपलब्ध कराये गये सूचना पर चर्चा की गई। उन्होंने वाहनों से जनित उत्सर्जन के नियन्त्रण हेतु किये गये उपायों की समीक्षा की गयी। बखिरा झील में गिरने वाले 03 नालों का टैपिंग हेतु नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा को निर्देशित किया गया कि नालों के टैपिंग का कार्य अतिशीघ्र करा लिया जाय।
बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम, 2016 के अनुपालन के अन्तर्गत एम0आर0एफ0 सेन्टर निर्माण हेतु भूमि प्रबन्धन, साथ ही स्थानीय निकाय के विभिन्न क्षेत्रों से जनित नगरीय ठोस अपशिष्ट के एकत्रण तथा अन्तिम निस्तारण तक परिवहन किये जाने हेतु सेकेण्ड्री स्टोरेज फैसेलिटीज एवं उसकी कम्पोस्टिंग/आर0डी0एफ0, लिगेसी वेस्ट की स्थिति पर चर्चा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला गंगा समिति की बैठक में शहरी क्षेत्रों से आनेे वाले नालों/ड्रेन्स के चिन्हीकरण की स्थिति तथा सीवेज ट्रीटमेन्ट सन्यन्त्रों की स्थापना किये जाने की स्थिति पर समीक्षा की गयी। उन्होंने ग्राम आर्द्रभूमि समिति का गठन करने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन डैशबोर्ड जी0डी0पी0एम0एस0 पोर्टल पर समयबद्ध रूप से अपडेट किये जाने वाले 10 थीम व इनसे जुडे इंडीकेटर्स की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment