संत कबीर नगर। जनपद में गोवंशीय एवं महीषवंशीय को खुरपका- मुंहपका रोग से बचाव हेतु टीकाकरण कार्य का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर वाहनों को रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण कार्यक्रम का जनपद में 5वाँ चरण है। टीकाकरण कार्यक्रम प्रत्येक छः माह में किया जाता है। जनपद के समस्त 09 विकास खण्डों में टीम गठित करते हुए प्रत्येक ग्रामों में पशुपालकों के द्वार पर ही टीकाकरण कार्य किया जायेगा। टीकाकरण निः शुल्क है। प्रत्येक विकास खण्ड में सम्बधित पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में पशुधन प्रसार अधिकारी प्राइवेट की टीम बनाकर टीकाकरण कार्य किया जाना है। जनपद में कुल 205900 टीका प्राप्त है, जो कि लक्ष्य के बराबर है। टीकाकरण कार्य रोस्टर एवं रूटचार्ट के अनुसार किया जाना है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेश कुमार तिवारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार त्रिपाठी, डॉ पवन कुमार सिंह, सहित अन्य पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रचार अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment