<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 20, 2025

लड़की भगाने में बना सहयोगी गिरफ्तार

बस्ती। थाना सोनहा पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने में सहयोग करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना सोनहा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 324/024 धारा 87,137(2),351(3),352 BNS से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार वर्मा पुत्र श्रीराम विलास चौधरी निवासी ग्राम बगडिहवा(मडहला) थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 21 वर्ष को तहसील भानपुर से सोनहा की तरफ लगभग 100 मीटर पहले बस्ती-डुमरियागंज मार्ग से समय 11.45 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय बस्ती भेजा गया। पूर्व में अपहृता को सकुशल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अपहृता के परिजन को सुपुर्द किया गया व मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय सदर बस्ती भेजा जा चुका है।


*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1. राजकुमार वर्मा पुत्र श्रीराम विलास चौधरी निवासी ग्राम बगडिहवा (मडहला) थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 21 वर्ष ।


*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

01. उ0नि0 श्री रविन्द्रनाथ यादव थाना सोनहा जनपद बस्ती। 

02. का0 दिवाकर कुमार सोनहा जनपद बस्ती।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages