<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, February 15, 2025

सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

खेल और व्यायाम से अपने को जितना रखेंगे सक्रिय उतना ही रहेंगे चुस्त दुरुस्त - जितेंद्र कुमार


गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर के दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एस०पी० उत्तरी, गोरखपुर रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सन् 1899 में स्थापित इस कॉलेज के ऐतिहासिक मैदान से बोलते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है। मोबाइल के दुरूपयोग पर बोलते हुए उन्होनें कहा कि हैकर आज हमारे दिमाग को पूरी तरह हैक कर ले रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट उसी का परिणाम है। आज के इस दौर में ज्यादातर युवा अवसाद से प्रभावित है। हमें तनाव रहित रहने की जरूरत है। सभी परेशानियों के मूल में तनाव ही प्रमुख कारण है। आज के युवा रील, चैट, फेसबुक आदि देर रात तक चला रहे है। आज लूट की घटनाएं नहीं हो रही हैं बल्कि साइबर क्राइम के माध्यम से लाखों-करोडों की चोरी हैकर कुछ ही मिनटों में कर ले रहे हैं। विद्यार्थी मोबाइल पर ध्यान केन्द्रित न कर पढ़ाई पर अपना ध्यान केन्द्रित कर अपने भविष्य का निर्माण करें। खेलों के महत्त्व पर बोलते हुए उन्होनें कहा कि आप अपने जीवन को खेल व्यायाम आदि से जितना सक्रिय रखेंगें उतना ही अधिक उम्र तक आप चुस्त और दुरूस्त रहेंगे। मुख्य अतिथि का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य प्रो० सी०ओ० सैमुएल व् शिक्षा शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का परिचय कैप्टन प्रो० निधि लाल ने दिया।

पुरूष वर्ग में श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार गौरव निषाद एवं महिला वर्ग में साक्षी चौहान को प्रदान किया गया।

महिला अध्यापिकाओं के बीच हुई बाम्बिंग द स्टेशन प्रतियोगिता में प्रथम डॉ० ज्ञान प्रभा पाण्डेय, द्वितीय डॉ० सौम्या मोदी, तृतीय पर संयुक्त रूप से प्रो० (श्रीमती) सुषमा जॉन तथा डॉ० (श्रीमती) संगीता मिश्रा रहीं। शिक्षकों की रस्सा-कसी प्रतियोगिता में कला संकाय ने विज्ञान संकाय को पराजित किया। कर्मचारियों की स्लो-सायकिल रेस में प्रथम स्थान मोनू, द्वितीय सुनील दास तथा तृतीय स्थान पर संजय शर्मा रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि, प्राचार्य तथा प्रो० (श्रीमती) आर० एन० सैमुएल द्वारा प्रदान किया गया।

प्राचार्य प्रो० सी०ओ० सैमुएल व् शिक्षा शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार ज्ञापन करते हुये कहा कि आपके उद्बोधन से हम और हमारे खिलाड़ी काफी लाभान्वित हुये है। आपने हमारे लिए जो अपना बहुमूल्य समय निकाला है उसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे। अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से उन्होनें कहा कि मोबाइल का उपयोग सकारात्मक रूप से करें। किसी एक खेल को अवश्य चुनें और अपने जीवन को स्वस्थ और सफल बनाये। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो० जेवियर मारिया राज ने वार्षिक खेल आख्या प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर प्रो० जेवियर मारिया राज द्वारा लिखित तथा यू० एस० ए० से प्रकाशित शारिरिक शिक्षा व पोषण की किताब 'अल्टिमेट सेल्फः बॉडी ऐंड सोल' का विमोचन मुख्य अतिथि, प्राचार्य व प्रो० (श्रीमती) आर० एन० सैमुएल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो० सुशील कुमार राय प्रो० अनुग्रह तिवारी, कैप्टन प्रो निधि लाल, प्रो० ई० सी० दास ने किया। इस अवसर पर शिक्षा शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रो० (श्रीमती) आर० एन० सैमुएल, मुख्य नियन्ता प्रो० सी०पी० गुप्ता, प्रो० एस०डी० शर्मा, प्रो० सुभाष पी०डी०, प्रो० मनोज, प्रो० अनन्त कीर्ति, प्रो० बी०डी०पी० सिंह, प्रो० राहुल, प्रो० रविन्द्र, प्रो० दीपक सिंह, (श्रीमती) अर्चना, डॉ० पूजा आनन्द, डॉ० विकास कुमार सरकार, डॉ० जे०पी० यादव,इसके साथ ही कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति रहे l



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages