गोरखपुर। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा।विकासोन्मुखी बजट, सर्वस्पर्सी व सर्व समावेशी है। विकसित भारत के संकल्प को ताकत देने वाला 2025 - 26 का केंद्रीय बजट देश में विकास की नयी परिभाषा लिखेगा ।
यह बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण को दिशा प्रदान करेगा। बजट में किसान, युवा, व्यापारी, मध्यवर्गीय सभी का ध्यान रखा गया। यह बजट सभी देशवासियों की आशाओं ,आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट है
आम बजट में 12 लाख तक के वार्षिक आय को कर मुक्त करने का निर्णय अत्यन्त ही स्वागत योग्य है इससे मध्यम वर्गीय परिवारों को विशेष लाभ मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट 3 लाख से 5 लाख किया जाना अन्नदाताओं के हित मे है । ऐतिहासिक बजट। हर क्षेत्र में विकास को गति देने हेतु समर्पित बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण सहित केन्द्रीय टीम को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद देता हूं ।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य
भाजपा
No comments:
Post a Comment