<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 13, 2025

घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथ विजलेंस टीम ने पकड़ा, लेखपाल संघ ने बताया निर्दोष

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लेखपाल को गोरखपुर विजिलेंस टीम ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। लेखपाल ने जैसे ही किसान के हाथों से रुपए लिए उसी समय वहाँ मौजूद विजलेंस टीम ने लेखपाल को पकड़ लिया गया। लेकिन वह जब तक कुछ कर पाता विजिलेंस टीम ने उसे दबोच कर गाड़ी में बैठा लिया। इसके तुरंत बाद टीम आरोपी लेखपाल को लेकर कोतवाली चली गई।

मामला बस्ती की सदर तहसील के बहादुरपुर विकास खंड तहसील बस्ती सदर का है। आरोपी लेखपाल बहादुरपुर विकास खंड के अगई भगाड़ ग्राम पंचायत में तैनात है।

पीड़ित किसान का कहना था कि लेखपाल ने जमीन का वरासत दर्ज करने के लिए 50000 की मांग की थी। जिसमें 20000 दे चुके थे 10000 और देने के लिए आज मिले थे। जैसे ही पैसा दिया पहले से मौजूद विजिलेंस टीम ने लेखपाल को तहसील परिसर में ही पकड़ लिया। वह पिछले कई दिनों से किसान को दौड़ा रहा था। किसान का कहना है कि वह बहुत परेशान हो गया था।

आपको बता दें कि एंटी करप्शन टीम ने तहसील सदर में तैनात लेखपाल वेद प्रकाश दुबे को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद टीम उन्हें कोतवाली लेकर पहुंची, जहां लेखपाल संघ के पदाधिकारी व अन्य सदस्य एकत्रित हो गए।

लेखपाल संघ के लोगों ने एंटी करप्शन टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीम ने जबरन लेखपाल की जेब में पैसे डाले और फिर उसे पकड़ लिया। संघ के सदस्यों ने इसे अनुचित कार्रवाई बताते हुए विरोध जताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

वहीं, एंटी करप्शन टीम का कहना है कि उनके पास पूरे साक्ष्य मौजूद हैं और लेखपाल से पूछताछ जारी है। सदर कोतवाली में इस पूरे मामले को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। वही लेखपाल संघ कोतवाली के धरने पर बैठा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages