संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिला अधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा कलेक्टेªट सभागार में सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं उपस्थित अन्य समस्त अधिकारी, पूर्व सैनिक एवं आश्रित, वीर नारियों का हार्दिक स्वागत किया गया एवं विगत 23 जनवरी 2025 को सम्पन्न हुई सैनिक बन्धु की बैठक की समीक्षा/प्रगति भूतपूर्व सैनिक रमाकान्त, कल्याण संयोजक द्वारा की गई।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल आर.पी निश्र (अ०प्रा०) ने सैनिक बन्धु बैठक के उद्येश्य को बताया कि भूतपूर्व/सेवारत सैनिकों की समस्याओं का एकल स्थान पर सुनियोजित व समयबद्ध निराकरण करना है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने इस बैठक के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। इसी क्रम में सरकारी नीतियों एवं पूर्व सैनिकों हेतु सुविधाएं एवं राहत पर चर्चा की गई। पूर्व सैनिकों के पुर्नियोजन एवं शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गई। पूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु निःशुल्क इन्फारमेशन टेक्नालोजी के प्रशिक्षण पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं विश्राम गृह के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी से चर्चा हुई साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी से कार्यालय कार्य सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए एक अस्थाई कमरा के बारे में चर्चा की गई। ओ.आर.ओ.पी. अभी तक नहीं आया है तो उसे कोषागार द्वारा जल्द ही भुगतान किया जा रहा है। कृषक पहचान पत्र बनाने के समस्या पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कृषक पहचान पत्र हेतु जो भी समस्या आ रही है उसे मार्च 2025 में एक सप्ताह का अभियान चला कर समाधान कराया जायेगा।
अन्त में अपर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं आश्वासन दिया गया कि आप लोगों के लिए किसी भी प्रकार की समस्या या कल्याण से सम्बन्धित कोई कार्य है तो हम नियमानुसार मदद करने के लिए सदा तैयार है। इसी क्रम में उन्होने बताया कि यदि किसी भूतपूर्व सैनिक की समस्या है तो वह सैनिक बन्धु बैठक मिश्रा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, अधिशासी अभियन्ता (विद्युत), खलीलाबाद के साथ-साथ इस जनपद से सम्बन्धित अधिकारी गण एवं भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रित/विधवाएं कुल 29 लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment