गोरखपुर। उतर प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने करने के लिए प्रदेश सरकार अभी हाल ही में युवा उद्यमी योजना आरम्भ किया गया । योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता और अन्य सहयोग प्रदान करना है। इस योजना में 5 लाख तक का ऋण ब्याज मुक्त स्वीकृत किया जाता है साथ ही दस प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाती है। इस योजना में 21 से लेकर 40 तक के युवा सम्मलित हैं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय स्टेट बैक गोरखपुर द्वारा मुख्य शाखा गोरखपुर के परिसर में लोन मेले का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के उपमहा प्रबंधक कुमार आनन्द ने किया । इस अवसर पर बोलते हुए श्री आनन्द ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक, समाज और राष्ट्र के आर्थिक उत्थान के लिए हमेशा ही तत्पर रहता हैं और आम हमारी मंशा है कि इस ऋण योजना से अधिक से अधिक युवाओं को जोडा जाये। जिससे उन्हें बेहतर जीवन के लिए स्वरोजगार स्थापित करने में आसानी हो । उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त ही लाभकारी योजना जिसमें व्याज मुक्त ऋण के साथ दस प्रतिशत की सब्सिडी का भी प्रावधान हैं साथ ही इसमें सिक्यूरिटी के रूप में कुछ भी ग्राहक से नहीं लिया जा रहा है। बल्कि इसका वहन सरकार बारा किया जा रहा हैं।
लोन मेले में बडी संख्या में पात्र युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया और अपना रजिस्ट्रेशन कराया । ऋण प्रस्तावों के स्वीकृति की प्रक्रिया कर उन्हें अविलम्व ऋण उपलव्ध कराया गया ।
इस अवसर पर उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र गौरव मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने में की युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाना आज की आवश्यकता है। भारतीय स्टेट के द्वारा आयोजित ऋण मेला युवाओं को सरल एवं सुविधाजनक ऋण प्रक्रिया द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर 67 आवेदन पत्रों में 27 को स्वीकृति प्रदान की गयी। ऋण मेले में, लीड बैंक प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक मुकुल श्रीवास्तव सहायक महाप्रबंधक अभिषेक पाण्डेय, सहायक महाप्रबंधक बृजेश सिंह, प्रबंधक सुभाष महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment