- मंजूरी मिलने के बाद हो गया टेंडर, जल्द शुरू होगा काम
- 60 लाख 12 हजार रुपए खर्च कर सुधारी जाएगी शहर से गांवों तक जाने वाली यह 2.3 किमी लंबी सड़क
बस्ती। शहर के कोतवाली थाने से शुरू होकर गांवगोड़िया, चननी व सियारोबास से कांशीराम आवास डारीडीहा तक जाने वाली सड़क के बहुरने के दिन आ गए हैं। पीडब्ल्यूडी अब इसके सुधार के लिए बहुत जल्द ही काम शुरू करने जा रहा है। इससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा।
नगर पालिका क्षेत्र के गांवगोड़िया वार्ड में कोतवाली थाना से सरयू नहर कॉलोनी होकर चननी व डारीडीहा स्थित कांशीराम आवास तक जाने वाली 2.3 किलोमीटर सड़क की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। जबकि यह सड़क चननी से आगे सियारोबास, कांशीराम आवास व डारीडीहा चौराहे तक जाती है। यहां कांशीराम आवास के पाकेट एक में जहां एक हजार परिवार रहते हैं, वहीं इस सड़क से जुड़े दर्जन भर गांवों का भी सीधा आवागमन इसी सड़क से होता है। यह सड़क जगह-जगह टूट कर जमींदोज हो चुकी है। यहां नगर पालिका की अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कुछ दूरी की सड़क तो दुरुस्त करवा दी लेकिन बाकी सड़क उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर होने के कारण वैसे ही पड़ी रह गई है। इस समस्या को संज्ञान में लेकर पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने सहायक अभियंता उमेश विश्वकर्मा व अवर अभियंता हरेराम की टीम को इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया था। इंजीनियरों ने इसके लिए 60 लाख 12 हजार रुपए की कार्ययोजना शासन को भेजी थी। जिस पर मुहर लगने के बाद टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब इसके निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है।
- जल्द शुरू होगा कार्य
कोतवाली से चननी होकर डारीडीहा तक जाने वाली सड़क का निर्माण जल्द शुृरू करने का निर्देश संबंधित इंजीनियरों व कार्यदायी फर्म को दिया गया है। इसके गुणवत्ता की निगरानी कराई जाएगी और जल्द से जल्द राहगीरों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- इं. अवधेश कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक, बस्ती
No comments:
Post a Comment