बस्ती। महान संत रविदास के जयन्ती अवसर पर कार्यक्रमों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में नगर पंचायत मुंडेरवा के जगदीशपुर में संत रविदास जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। जगदीशपुर से मुण्डेरवा बाजार होते हुए जगदीशपुर अंबेडकर पार्क तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा में डीजे पर संत रविदास के भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे।शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र वाहनों पर सजी संत रविदास जी और डॉ. अंबेडकर की भव्य झांकियां थीं। यात्रा का मार्ग जगदीशपुर से मुंडेरवा बाजार होते हुए मुण्डेरवा थाने से पुनः मुण्डेरवा बाजार होते हुए जगदीशपुर अम्बेडकर पार्क तक रहा।
कार्यक्रम का नेतृत्व सुगंध बौद्ध, सुरेश कुमार, सुग्रीव वा अन्य ग्रामीणों ने किया। श्रद्धालुओं ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पद-चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। सुगंध बौद्ध ने कहा कि संत रविदास ने समाज की बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाकर समानता का संदेश भी दिया। उन्होंने कर्म की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि व्यक्ति अपने कर्मों से महान बनता है। इस अवसर पर जगदीशपुर के साथ-साथ आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और संत रविदास के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम में सभी ने संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
शोभा यात्रा में सुग्रीव कुमार बौद्ध, सुरेश कुमार बौद्ध, अनूप एडवोकेट, अनिल, आकाश कुमार, परमानंद , तुलसीराम बौद्ध ,रामऔध , राधेश्याम बौद्ध, श्रीकांत,महेंद्र , सहदेव प्रसाद, प्रदीप कुमार, विक्रम बौद्ध, साकेत भन्ते, सोमई प्रसाद बौद्ध, साहिल, प्रभु सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment