<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, February 24, 2025

डा. वी.के वर्मा ने फीता काटकर किया मेडिकल सेण्टर का उद्घाटन

बस्ती। प्रख्यात चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने महादेवा चौराहे पर शांति मेडिकल सेण्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरान्त क्षेत्रीय गणमान्यों को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवायें जितनी ज्यादा समृद्ध होगी मृत्युदर उतना ही कम होगा। इसके साथ ही रोगियों और तीमारदारों का खर्च भी कम होगा।


डा. वर्मा ने कहा चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में आने वाले हर व्यक्ति के भीतर सेवा भावना का होना जरूरी है। उन्होने कहा तमाम मामलों में प्राथमिक उपचार अति महत्वपूर्ण होता है, न मिलने पर असमय मौतें हो जाती हैं। किन्तु समय से प्राथमिक उपचार मिले तो लोगों की जान बंचाई जा सकती है। मेडिकल सेण्टर के संस्थापक डा. उमाकांत वर्मा ने डा. वीके वर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होने कहा मेडिकल सेण्टर से दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता और लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उन्होने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मानस स्वर्णकार, चन्द्रेश्वर मणि त्रिपाठी, इंजी. केसी चौधरी, अरविन्द चौधरी, अजय चौधरी, अनिरूद्ध चौधरी, डा. रामपाल चौधरी, परवेज आलम, विमल चौधरी, उदयभान चौधरी, रविन्द्र यादव, योगेन्द्र चौधरी, विकास चौधरी, महावीर चौधरी, प्रशान्त चौधरी, आनंद चौधरी, नंदलाल, संदीप यादव, प्रेमचंद यादव, प्रमोद यादव तथा शंभू यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages