मानव कल्याण को समर्पित रहा संत गाडगे, रविदास का जीवन
गरीबों, असहायों तथा पशु-पक्षियों की सेवा करते रहे संत गाडगे
महादेवा (बस्ती)। संत गाडगे एवं संत रविदास कल्याण मिशन बस्ती के तत्वाधान में संत गाडगे एवं संत रविदास जी का जन्मोत्सव समारोह भारत श्रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गयां मुख्य अतिथि बालगंगाधर बागी ने कहा कि संत गाडगे जी एवं संत रविवदास जी का जन्म ऐसे समय पर हुआ जब पूरा समाज सामाजिक कुरीतियों में जकड़ा हुआ था।
उन्होने गाडगे की तुलना महामानव गौत्तम बुद्ध से करते हुये कहा कि जिस प्रकार गौतम बुद्ध ने अपना राज-पाट, घर-परिवार का मोह त्याग कर मानव कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। उसी प्रकार संत गाडगे जी घर-परिवार का मोह त्याग कर गरीबों, असहायों तथा पशु-पक्षियों की सेवा करते रहे। संरक्षक शिवराम कनौजिया ने कहा कि संत गाडगे, संत रविदास एवं बाबा साहब के द्वारा किये गये संघर्षों के कारण आज हम लोगों को इतना बड़ा सम्मान मिल रहा है।
विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद कुमार ने कहा कि संत गाडगे जी, संत रविदास जी एवं बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर ने दबे कुचले समाज को शिक्षित होकर संगठित होने तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संदेश दिया था। विशिष्ट अतिथि डॉ० अरविन्द मौर्य एवं डॉ० सिद्धार्थ कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस समाज के लोगों ने अपने महापुरूषों के आदर्शों एवं संदेशों का पालन नहीं किया है, वे आज भी मारे-मारे इधर-उधर घूम रहे हैं। इनको शासन-प्रशासन में भागीदारी देने एवं समुचित प्रतिनिधित्व देने के लिए मजबूर करना होगा।
विश्राम राव, बुद्धि प्रकाश, मूलचन्द्र, अजय कनौजिया, आर०पी० कनौजिया, अनिल कुमार गौतम, राजेन्द्र कुमार कनौजिया, प्रवीन कनौजिया, रामनरेन्द्र, तिलकराम गौतम, मनमोहन कनौजिया, आशाराम, रामनरेन्द्र, विजय प्रकाश, सूर्य लाल वरूण, छोटे लाल सिद्धार्थ, तिलक राम गौतम, कैलाश नाथ, प्रवीन कुमार कनौजिया, मनोज कुमार, राहुल राव, सन्तोष कुमार, एडवोकेट महेन्द्र कुमार गौतम, प्रशान्त कुमार, सुनील कुनौजिया, लक्ष्मण लाल, अजय कुमार, बुद्धि प्रकाश, राम पाल कनौजिया, राजेन्द्र कुमार, मोहन लाल, धर्मेन्द्र रत्न, रामू प्रसाद, प्रदीप कुमार भारती, माधव मुरारी लाल, सनोज कनौजिया, अर्जुन प्रसाद, अनिल कुमार कनौजिया, अशोक कुमार, उमाशंकर बौद्ध, चन्द्र शेखर आदिने अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम का सफल संचालन बनवारी लाल कनौजिया द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment