<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 12, 2025

हेरिटेज लॉन में पहुंचे देश के नामचीन कवि, देर रात तक लगे ठहाके


बस्ती। शहर से सटे पटेल चौक के हेरिटेज लॉन में मंगलवार को कवि कुंभ का आयोजन हुआ। इसमें देश के कई नामचीन कवियों ने कविता का वाचन किया। साहित्य, श्रृंगार, वीर रस के कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब वाहवाही लूटी। श्रोताओं ने देर रात तक कविता का आनंद लिया। सामाजिक, राजनीतिक विसंगतियों पर किए गए व्यंग से संदेश देने का कार्य हुआ। 

कवि कुंभ का शुभारंभ पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी व भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पा अर्चन कर किया। पहले कवि के रूप में मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने... बरसाए जो वह नयन चाहिए, कर दे पुलकित हृदय वह छुअन चाहिए, राग हो कृष्ण की बांसुरी सा मगन, प्रेम में राधिका जैसा मन चाहिए सुनाकर खूब तालियां बटोरी। वीर रस के कवि शिव कुमार व्यास ने... तन से ही कमजोर लेकिन मन शिवाला है, लीक से हटकर चलन का शौक पाला है, भीख में ले रोशनी मैं चांद सा दिखता नहीं, हूं भले जुगनू मगर अपना उजाला है सुनाकर श्रोताओं को रोमांचित कर दिया। कवयित्री कृपा संगम ने... मैं रहती गांव में हूं पर मेरा वह घर नहीं मिलता सुनाकर लोगों को अपनी परंपराओं से जोड़ने का प्रयास किया। संचालन कर रहे हास्य व्यंग के कभी विकास बौखल ने भारत पाकिस्तान, राजनीति और सामाजिक जीवन से जुड़े तमाम व्यंग प्रस्तुत कर लोगों को खूब हंसाया। युवा कवि स्वयं श्रीवास्तव ने... मुश्किल थी संभालना ही पड़ा घर के वास्ते, फिर घर से निकलना ही पड़ा घर के वास्ते, मजबूरियों का नाम हमने शौक रख दिया, हर शौक बदलना पड़ा फिर घर के वास्ते सुनाया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि प्रियांशु गजेंद्र ने... कहीं प्रशंसा कहीं पे ताली कहीं भरा मन कहीं से खाली, जैसे तैसे उम्र बिता ली मैंने तेरे प्यार में, रात रात भर तुमको गया सुबह छपे अखबार में सुनाया। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक विसंगतियों से जुड़ी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। आयोजक अनूप खरे ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से कार्यक्रम के संयोजक नितेश शर्मा, दिव्यांशु खरे, कौशलेंद्र पांडेय, अमित गुप्ता, प्रदीप चौधरी, अश्वनी श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अमित कुमार वर्मा, के के दुबे, प्रदीप पांडेय, वरुण सिंह, अभिनव उपाध्याय, सीमा खरे, अमित श्रीवास्तव, पल्लव, राजन, जटाशंकर शुक्ल, दुष्यंत विक्रम सिंह, अमित सिंह, श्रीराम पांडेय, श्रेयम श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह सिंकू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages