<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 28, 2025

बुजुर्ग की पेंशन रोकने के मामले में कांग्रेस ने दी आन्दोलन की चेतावनी


बस्ती । गौर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतिला के बुजुर्ग की पेंशन रोके जाने के विरोध में विकास भवन पर आमरण अनशन पर बैठे भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरके आरतियन का कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया है। उन्होने कहा पूरे कूयें में भांग पड़ी है कहावत बस्ती जिले में चरितार्थ हो रही है।

अफसर समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण करने की बजाय पीड़ितों को ही डरा धमका रहे हैं। कांग्रेस पार्टी आरके आरतियन का समर्थन करती है और स्थानीय प्रशासन को सुझाव देती है कि समस्या का उचित निस्तारण करते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें, अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी निर्णायक संघर्ष को बाध्य होगी। उन्होने कहा ग्राम प्रधान ने सचिव के मिलीभगत से दो व्यक्तियों को मृत दिखाकर उनका वृद्धा पेन्शन रोक दिया। कार्यवाही की बजाय अफसरों का मौन रहना हैरान करने वाला है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा समय रहते प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिये। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष उमा शंकर त्रिपाठी, अवधेश सिंह, अनूप पाठक, गुड्डू सोनकर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages