<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 27, 2025

ई-ऑफिस प्रणाली से कार्यालय को लिंक करायें मंडल के सभी अधिकारी- मंडलायुक्त


बस्ती । विकास कार्यो की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने फार्मर रजिस्ट्री, डिजिटल क्राप सर्वे, स्वास्थ्य, वैक्सिनेशन, आई.जी.आर.एस., पशुपालन, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, बोर्ड परीक्षा, मघ्यान्ह भोजन सहित महत्वपूर्ण बिन्दुओं की गहनतापूर्वक समीक्षा किया। डिजिटल क्राप सर्वे में उन्होने पाया कि मण्डल में बस्ती जनपद का स्थान 39वॉ, सिद्धार्थनगर का 26वॉ तथा संतकबीर नगर का 19वॉ है। उक्त के संबंध में संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि सर्वेयर एवं लेखपाल के माध्यम से प्रत्येक दिन 100 सर्वे के आधार पर कार्य कराया जा रहा है, अगले 15 दिवस में संभावित लक्ष्य के सापेक्ष अधिकतम कार्य की प्रगति हो जायेंगी। उन्होने फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति के बारे में बताया कि निरन्तरतापूर्वक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करायी जा रही है।

मण्डलायुक्त ने ई-आफिस प्रणाली से लिंक कराये जाने हेतु मण्डल के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शीघ्रातीशीघ्र ई-आफिस से अपने कार्यालय को लिंक करायें। उक्त के संबंध में उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने बताया कि जिला स्तर पर डीएसटीओ तथा एनआईसी के माध्यम से यह कार्य कराया जा रहा है, शीघ्र ही इस संबंध में एक मीटिंग आयोजित की जायेंगी, जिसमें आ रही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जानकारी एवं तेजी से प्रगति लाये जाने हेतु कार्यवाही किया जायेंगा।
अपर आयुक्त प्रशासन राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि आईजीआरएस के प्रकरणों को अधिकारीगण तत्काल निस्तारित कराये। किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में ना रहने दें। समयबद्ध निस्तारण ना होने से मण्डल की रैंक प्रभावित होती है। अपर निदेशक पशुपालन डा. राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मण्डल में गोचर भूमि को अवैध कब्जामुक्त कराया जा रहा है, जिससे गोशालाओं में संरक्षित पशुओं के चारे की व्यवस्था करायी जायेंगी। संचालित बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत आयुक्त ने सुरक्षा एवं सतर्कता के संबंध में भी समीक्षा किया।  
      बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार ने किया। इसमें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, संतकबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर, सिद्धार्थ नगर राजा गड़पति आर., सीडीओ जयेन्द्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, उप निदेशक दिव्यांग अनूप सिंह, मत्स्य के डा. जी.सी. यादव, सीएमओ बस्ती डा. आर.एस. दुबे, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, उद्यान निरीक्षक भानुप्रताप त्रिपाठी, सुहेल अहमद सहित मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।                    

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages