<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 28, 2025

ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत


बस्ती। हरैया थाना अन्तर्गत समय करीब 3 बजे गन्ना लदे ट्रक संख्या यूपी 50 टी- 0522 विशेषरगंज की तरफ से हर्रैया जा रही ट्रक के चपेट में आने से महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर सहरायें गांव के पास एक साइकिल सवार से टकरा जाने के कारण साइकिल सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। साइकिल सवार की पहचान तिलकराम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी महदेवा थाना छावनी जनपद बस्ती के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर तत्काल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि ऐसी ही घटनाओं पर विराम हेतु व सड़क सुरक्षा हेतु हमने संघर्ष कर हाइट बैरियर लगवाया था। वहीं प्रशासन व टोल के मिली भगत से नियमित सैकड़ों गन्ना ट्रक इस मार्ग से आ जा रहे हैं जबकि इस मार्ग पर महज एक ही गन्ना क्रय केंद्र बसडीला है उसके नाम पर राम-जानकी मार्ग पर स्थित गन्ना केन्द्र के भी ट्रक आ जा रहे मजे कि बात तो ये है कि इन ट्रकों के आने जाने हेतु बैरियर पर परमानेंट कर्मचारी भी बैरियर खोलने हेतु बैठा दिए गए हैं ऐसे में स्थाई बैरियर का क्या लाभ जब हमने इस संदर्भ में टोल मैनेजर से बात किया तो उनका कहना है कि गन्ना ट्रकों के आने जाने हेतु प्रशासन ने निर्देशित किया है यदि ऐसा ही करना है तो फिर प्रशासन को बैरियर हटा ही देना चाहिए जब गन्ना मिल व ट्रक संचालकों के आगे यातायात सुरक्षा व सड़क सुरक्षा का ध्यान नहीं दिया जाना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages