बस्ती। राजन इण्टर नेशनल एकेडमी के प्रधानाचार्य सानू एन्टोनी ने 15 फरवरी से शुरू होने वाली सीबीएसई हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट छात्रों को सफलता का मंत्र दिया। कहा कि परीक्षा से डरे नहीं यह खुद को साबित करने का एक अवसर है। वैसे पूरे जीवन में समय-समय पर परीक्षा से गुजरना होता है। छात्र बिल्कुल तनाव न लें, उन्हें पूरी तैयारी करायी गई है और निर्भय होकर परीक्षा देने के साथ ही सर्वाधिक अंक प्राप्त कर एकेडमी और अपने परिवार का गौरव बढाये।प्रधानाचार्य सानू एन्टोनी ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी करते हुये बताया कि सही टाइम टेबल - पढ़ाई का सबसे अच्छा तरीका है ,यह पहले ही तय कर लें कि आपको कब, क्या और कितना पढ़ना है। चाहें तो हर आधे या एक घंटे में 10 से 15 मिनट का ब्रेक लें। इससे दोबारा जब पढ़ाई करने बैठेंगे तो बेहतर तरीके से पढ़ पाएंगे। एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश न करें। पहले कठिन विषयों का अध्ययन कर लें उसके बाद आसान चीजों को पढ़ें। धीरे-धीरे पढ़ाई के घंटों को बढ़ाएं लेकिन बीच में ब्रेक जरूरी लें। अगर टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई होगी तो सभी विषयों पर बराबर ध्यान दे पाएंगे।
प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने छात्रों को कलम और गुलाब देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए शरीर को चुस्त-दुरूस्त रखना भी बेहद जरूरी है। इससे दिमाग को ऑक्सीजन सही मात्रा में पहुंचती है, रक्तसंचार बेहतर होता है और वह तेजी से काम करता है। बिना तनाव के सभी प्रश्नों को हल करें।
No comments:
Post a Comment