<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 12, 2025

सवा तीन करोड़ रुपए के भवन में कप्तानगंज में बजेगी शहनाई

- नगर विकास विभाग की ओर से सीएंडडीएस ने तैयार किया बारात घर, हस्तांतरण के बाद संचालन करेगी नगर पंचायत


बस्ती। नगर पंचायत कप्तानगंज में तकरीबन सवा तीन करोड़ रुपए की लागत से बारात घर का निर्माण पूरा हो गया है, जिसमें गांव में लेकर नगरीय क्षेत्र के लोग वैवाहिक समारोह से लेकर अन्य मांगलिक व सांगठनिक कार्य संपन्न करा सकेंगे। बहुत जल्द ही नगर पंचायत इसका संचालन शुरू कर देगी और नागरिकों को सुविधा मिलने लगेगी।


नई नगर पंचायतों में बारात घर यानी कम्यूनिटी सेंटर की स्थापना की जा रही है। जहां आम नागरिक मांगलिक कार्य व अन्य आयोजनों को संपन्न करा सकेंगे। यही नहीं यहां सभागार में आवश्यक बैठकें व सरकारी कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा सकेगा। इसी क्रम में कप्तानगंज व गनेशपुर नगर पंचायत में भी बारात घर का निर्माण किया जाना था। इनके निर्माण की जिम्मेदारी सीएंडडीएस यानी कि कांस्ट्रक्शन एंड डिजाइनिंग सर्विस को सौंपी गई थी। गनेशपुर में भूमि देरी से मिल पाई है, जिसके कारण यहां की परियोजना पर अभी समय लग रहा है, जबकि कप्तानगंज में सितंबर 2024 में निर्माण कार्य शुरू हो गया था। जो अब तैयार हो गया है। साइट इंजीनियर जेपी यादव के अनुसार यहां बड़ा हाल और विभिन्न कमरों का निर्माण किया गया है। साथ ही चारदीवारी व परिसर में इंटरलॉकिंग का निर्माण किया जा चुका है। यहां पेयजल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

नगर पंचायत को जल्द हैंड ओवर होगा बारात घर

सीएंडडीएस के परियोजना प्रबंधक अविनाश सिंह ने बताया कि बारात घर का समय से निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसे जल्द ही नगर पंचायत को हैंड ओवर कर दिया जा रहा है। ताकि इसकी सुविधा नागरिकों को मिलनी शुरू हो जाए। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages